तीन आतंकी मददगार हथियारों सहित गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। अनंतनाग में सुरक्षाबलों बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनसे हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इसमें एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगज़ीन, 8 पिस्टल राउंड, एक ग्रेनेड और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के अलावा आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।

Advertisements

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अनंतनाग पुलिस ने सेना की 1 आरआर और 90 बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी मददगारों की पहचान दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है। तीनों हसनपोरा तवेला के निवासी हैं। फिलहाल जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here