होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंधों को दावे किए जा रहे है, तो दूसरी तरफ चोरों को हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह थाने के नजदीकी दुकानों को लूटने से भी नहीं घबरा रहे है। ऐसा ही एक मामला होशियारपुर के घंटाघर इलाके से सामने आया है। जहां पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक दो मनी ट्रांसफर की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया।
जानकारी देते हुए दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 60 हजार की विदेशी मुद्रा व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर डीएसपी सीटी दीप करन सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि डीएसपी चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।