थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने दो Money Exchange की दुकानों को बनाया निशाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंधों को दावे किए जा रहे है, तो दूसरी तरफ चोरों को हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह थाने के नजदीकी दुकानों को लूटने से भी नहीं घबरा रहे है। ऐसा ही एक मामला होशियारपुर के घंटाघर इलाके से सामने आया है। जहां पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक दो मनी ट्रांसफर की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया।

Advertisements

जानकारी देते हुए दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 60 हजार की विदेशी मुद्रा व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर डीएसपी सीटी दीप करन सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि डीएसपी चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here