फिर बढ़ा पंजाब का गौरव: जगमोहन विज बने एशियन कराटे फेडरेशन के जज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर से संबंधित विश्व विख्यात कराटे प्रशिक्षक जगमोहन विज ने होशियारपुर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम विश्व में रौशन किया है। पंजाब में कराटे के 35 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत सफलता प्राप्त हुई जब अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कराटे कोच व रैफरी सेंसेई जगमोहन विज ने एशियन कराटे फेडरेशन (ए.के.एफ) द्वारा आयोजित परीक्षा में जज की परीक्षा पास करने का गौरव प्राप्त किया। नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। थर्ड साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप के दौरान आयोजित इस परीक्षा में भारत, ईरान, पाकिस्तान, भुटान, नेपाल, श्रीलंका के साथ कुल मिलाकर करीब 300 से अधिक ए ग्रेड के नैशनल रेफरीज़ ने भाग लिया।

Advertisements

-जगमोहन विज ने पास की एशियन कराटे फेडरेशन की परीक्षा

एशियन कराटे फेडरेशन के रैफरी कमीशन के सचिव सेंसेई माइकल हुआंग (ताईवान), सेंसेई मोहम्मद अली मर्दानी (ईरान), साउथ एशियाई कराटे फेडरेशन की रैफऱी कमीशन के चेयरमैन सेंसेई भास्कर (दुबई) तथा सचिव सेंसेई अलेक्जेंडर (श्रीलंका) की जूरी ने सभी रेफेरीज़ के तकनीकी कौशल के साथ साथ थ्योरैटिकल पक्ष को हर तरह से जांचा। दो दिन तक चली इस परीक्षा में सभी रेफरीज़ को लिखित व मौखिक परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल स्तर पर भी अपनी योग्यता साबित कर तकनीकी समिति के सभी मापदंडो पर खरा उतरना था। उल्लेखनीय है कि कराटे ट्रेनिंग का लगभग तीस वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले सेंसेई जगमोहन विज का शुमार उत्तर भारत के वरिष्ठतम कराटे कोचिज़ में किया जाता है।

भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया तथा अमेरिका में आयोजित बीस से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय करते प्रतियोगिताओ के अतिरिक्त तीन साउथ एशियाई कराटे चैंपियनशिप्स, एक एशियाई कराटे चैंपियनशिप तथा एक सो पचास से ज्यादा राज्य, आल इंडिया ,अंतर्राजीय व लगभग बारह राष्ट्रिय कराटे प्रतियोगिताओ में रेफरशिप करने का अनुभव रखने वाले विज अपने निष्पक्ष और उत्कृष्ट निर्णयों के लिए अपना एक अलग स्थान रखते है। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव शिहान भरत शर्मा और रेफऱी कमीशन के चेयरमैन शिहान परमजीत सिंह ने उनका चयन ए ग्रेड नेशनल रेफरी होने के साथ इसी लम्बे व गौरवशाली अनुभव के आधार पर इस परीक्षा के लिए किया था।

– उपलब्धि प्राप्त करने वाले पंजाब के पहले कराटे प्रशिक्षक बने

एशियाई कराटे फेडरेशन के जज की परीक्षा पास करने वाले जगमोहन विज ना सिर्फ पंजाब बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व चंडीगढ़ के भी पहले कराटे कोच है। विज ने अपनी इस सफलता का श्रेय कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के रेफरी कमीशन के चेयरमैन सेंसेई परमजीत सिंह, रैफरी कौंसिल की ज्वाइट वाईस चेयरमैन मैंबर सेंसेई शाहीन अंसारी, सिहान प्रेमजीत सेन, सेंसेई नवल दत्ता तथा सेंसेई रजनीश चौधरी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग को दिया। सेंसेई जगमोहन विज की इस उल्लेखनीय सफलता से पंजाब में करते से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उनकी इस उपलब्धि के लिए एशियन जज विजय कुमार, सेंसई अमित उपाधयाय, सेंसई सतिंदर कुमार, सेंसेइ अमित गुप्ता, सेंसई विशाल जायसवाल, नार्थ इंडिया कराटे डू फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई रंगीला राम धतवालिया , सेंसेई रमेश चंदेल, पंजाब कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन सेंसर्ई संजय गोकल, अध्यक्ष इंद्र वीर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सैसई गुरप्रीत रोजी सेठी, सचिव राजेश जोशी, तकनीकी निदेशक सैसई गोपाल कृष्ण, रैफरी कौंसिल के सचिव सेंसई गौरव सचदेवा और वाइस चेयरमैन गुरवंत सिंह के साथ अंतर्राष्ट्रीय खयाति प्राप्त खिलाड़ी सिमी बत्ता और वल्र्ड कराटे फेडरेशन से मानयता प्राप्त कराटे कोच सैंसई महावीर शर्मा ने बधाई दी।

जि़ला कराटे एसोसिएशन, होशयारपुर के चेयरमैन डा.जमील बाली, संयोजक ठाकुर रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष सदाशिव गुप्ता, व राष्ट्रीय कराटेका गौरव वालिया, अनिल डोगरा ने सैंसई जगमोहन को मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी इस गौरवपूर्ण सफलता से कराटे के खिलाडिय़ो और कोचिज़ का मनोबल और बढेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here