बच्चों को अपनी अनमोल संस्कृति और विरासत से जोडऩा समय की जरुरत: जिलाधीश उज्जवल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मारवाड़ी युवा मंच व सकल मारवाड़ी समाज की तरफ से हरियाणा रोड़ स्थित अग्रवाल भवन में होली के उपलक्ष्य में परिवार मिलन का रंगा-रंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता होशियारपुर के जिलाधीश विप्पुल उज्जवल द्वारा देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की वन्दना एवं द्वीप प्रज्जवलित से किया गया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण तथा गोपियों द्वारा खेली गई फूलों की होली तथा रास लीला का उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर बांके बिहारी तथा राधा रानी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisements

इसके पश्चात अनवी काबरा, आरूष काबरा तथा नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा द्वारा आये हुये मेहमानों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर माननीय जिलाधीश विप्पुल उज्जवल ने मारवाड़ी युवा मंच व सकल मारवाड़ी समाज से आवाहन करते हुये कहा कि हमें अपने बच्चों को अपनी लुप्त हो रही अनमोल संस्कृति और विरासत के साथ जोडऩा ही आज के समय की जरूरत है क्योंकि आज का युवा वर्ग विदेशी संस्कृति के प्रभाव के कारण अपनी जड़ों से कट कर नशे की दल दल में धंसता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी माँ बोली मारवाड़ी भाषा व संस्कृति पर गर्व है।

इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय उप महामंत्री व जिला प्रधान सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, अग्रवाल सभा के महामंत्री जगदीश अग्रवाल, उड़ान फाउंडेशन होशियारपुर के प्रधान बनवारी लाल काबरा, सुधीर काबरा, गणेश कुमावत, अर्जुन राज पुरोहित, पप्पू जैन,ओम प्रकाश, अनिल माथुर, सुभाष जैन, रमेश जैन, प्रेम जी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश दुजोधवाला, गणपतराय नगौरी, सन्दीप नगौरी, बाल कृष्ण बांसल, सोनू अग्रवाल, जितेन्द्र कुमावत तथा समस्त टिबड़ेवाला परिवार ने माननीय किालाधीश विप्पुल उज्जवल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बनवारी लाल काबरा ने मारवाड़ी भाषा में करके अपनी मारवाड़ी संस्कृति से जुडऩे का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here