सोच चैरीटेबल संस्था ने भूलपुर स्कूल को भेंट किया आर.ओ. सिस्टम

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी प्राइमरी स्कूल भूलपुर में हुए एक समागम में लगतार सरकारी स्कूलों की मदद कर रही समाज सेवी संस्था सोच चैरीटेबल सोसायटी की और से बच्चों को साफ़ पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए आर.ओ सिस्टम भेंट किया। सोसायटी के प्रधान सरबजीत सिंह के साथ स्कूल में हुए एक समागम में प्रवासी भारतीय भूपिंदर सिंह बब्बू के परिवार ने यह आर ओ सिस्टम स्कूल मुखी सवर्ण कौर को भेंट किया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान सरबजीत सिंह ने बताया सोसायटी स्कूलों में ज़रूरतमंद लोगों को शिक्षा सहूलतें प्रदान करने के लिए काम कर रही है और इसके लिए लोगों को बच्चों के जन्म दिन या किसी और खुशी के अवसर पर स्कूलों को दान करने के लिए प्रेरित कर रही है।

इस अवसर पर विशेष मेहमान कुलविंदर सिंह बब्बल, एम् सी लखविंदर सिंह मुल्तानी और जरनैल सिंह ने सोसायटी के कामों की प्रशंशा करते हुए माता सिमर कौर को सम्मांनित किया। इस अवसर पर स्कूल मुखी सवर्ण कौर, कुलविंदर सिंह बब्बल, जरनैल सिंह भूलपुर, बब्बू नज़रिया, महिंदर सिंह, बलजीत सिंह, साबी, बलवंत सिंह, चरण सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here