रयात बाहरा में 10वी. वार्षिक एथलैक्टिस मीट -2018 का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशानिर्देशों अनुसार होशियारपुर कैंपस में 10वीं वार्षिक एथलैटिक्स मीट -2018 का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास से किया गया जिस में कैंपस के सभी कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर होशियारपुर जिले के एसएसपी जे. इलनचेलियन ने बतौर मुख्य मेहमान शिरक्त की। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। जे इलनचेलियन ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशाशन में रहना सिखाते हैं, खेलों द्वारा ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है ।

Advertisements

– युवाओं को कहा कि खेलों को अपने जीवन का हिस्सा जरुर बनाएं – एसएसपी

उन्होनें सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह खेलों को अपने जीवन का हिस्सा जरुर बनाएं। इसी दौरान कैंपस डायरेक्टर द्वारा मु य मेहमान को समृति चिन्न भेंट किया। एसएसपी द्वारा रयात बाहरा ग्रुप की समस्त मैनेजमैंट की धन्यवाद किया। इसी दौरान हुए खेल मुकाबलों में बैडमिंटन, क्रिकेट, चैस, फुटबॉल, 100मी, 400मी., 200मी. दौड़ शॉटपुट, लॉगजंप,आदि शामिल थे। जिसमें लड़कियां और लडक़ों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर खेल समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर लड़कियों में बेस्ट एथ्लीट-2018 सुनैना जोशी व लडक़ों में मक्खन सिंह को बेस्ट एथ्लीट -2018 घोषित किया गया। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कालेज को सबसे अधिक पदक हासिल करने पर उसे ओवरऑल ट्राफी दी गई।

इस मौके पर डा.एचपीएस धामी, डॉ. कमलेश कुमारी, प्रो. मीनाक्षी, प्रिं.एपीएस .चावला, डॉ. सुखमीत बेदी, प्रि. प्रेम लता, प्रो. मनोज कोतवाल, प्रो. आर.एस सलारिया, प्रो. गौरभ पराशर, प्रो. नीता राणा, डॉ. ज्योतसना, प्रो. दमनप्रीत कौर, गुरप्रीत बेदी के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here