दमोरिया पुल पर टूटा लोहे का एैंगल, हादसों का खतरा बढ़ा

DSC09037

जालंधर। जालंधर का यूं तो बहुत विकास हो चुका है, मगर अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जिनकी तरफ ध्यान देने की बहुत जरुरत महसूस की जा रही है। जालंधर के रेलवे स्टेशन के पास बने दमोरिया पुल के नीचे से बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है तथा वाहन चालक वहां से जाने से गुरेज करें इसके लिए बाकायदा तौर पर पुल के किनारों पर लोहे के एैंगल लगाए गए हैं। मगर एैंगलों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि वे कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। अपनी खस्ताहालत के चलते पुल के एक तरफ का एैंगल टूट जाने से हादसे का खतरा और भी बढ़ चुका है तथा वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डाल कर वहां से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।आज शुक्रवार को बाद दोपहर करीब 3 बजे यह एैंगल टूट कर वहां से गुजर रहे एक टैंपो पर जा गिरा, गनीमत रही कि एैंगल टैंपो की छत पर गिरा, अगर फ्रंट शीशे पर गिरता तो वाहन चालक व उसके साथ बैठा व्यक्ति चोटिल हो सकता था। वाहन चालक ने बड़ी मशक्कत से भारी भरकम एैंगल को हटाया तथा अपने गनतव्य की तरफ बढ़ा। जालंधर नगर प्रशासन से अपील करते हुए नगर निवासियों का कहना है कि पुल पर लगाए गए एैंगलों को बदला जाए और टूटा हुआ एैंगल जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here