फस्र्ट ऐड एम्बुलैंस वैन श्री आनंदपुर साहिब के लिए हुई रवाना

Red Cross 1होशियारपुर। श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे होले-मोहल्ले में होशियारपुर से विशेष एम्बुलैंस वैन तथा फस्र्ट ऐड टीम भेजी गई। इस टीम को जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधीश मित्रा ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से भेजी गई इस टीम द्वारा 24 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि होले-मोहल्ले पर दुनिया के कोने-कोने से संगतें श्री आनंदपुर साहिब पहुंचती हैं तथा इस मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से प्रभावित होने उपरांत यह टीम लोगों को फस्र्ट ऐड की सहायता मुहैया करवाएगी। उन्होंने बताया कि 7 सदस्यीय टीम में फस्र्ट ऐड विशेषज्ञों में पलटून कमांडर पंजाब होम गाड्र्स संतोख सिंह, प्रिं. गुरु नानक गल्र्स हाई स्कूल दसूहा दर्शन सिंह, बलबीर सिंह, मनजीत सिंह, सोहन सिंह, निरंजन सिंह तथा अमरजीत सिंह शामिल हैं। जिलाधीश मित्रा ने कहा कि संगतों को जो फस्र्ट ऐड की सहूलत मुहैया करवाई जा रही है, उसके तहत जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा मुफ्त दवाईयां मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रोगियों व जख्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की सेवा भी इस टीम द्वारा एम्बुलैंस वैन द्वारा की जाएगी। उन्होंने टीम को रवाना करते हुए पूरी लग्न एवं श्रद्धा के साथ अपनी सेवाएं निभाने की अपील की। इस मौके पर जिला रैडक्रास सचिव नरेश कुमार गुरप्ता, जोगिंदर कौर, सरबजीत सिंह तथा रमेश पाल मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here