पूर्व चीफ़ जस्टिस मेला राम शर्मा की याद में हाई कोर्ट में शोक सभा आयोजित

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस मेला राम शर्मा जिनका बीते दिन देहांत हो गया था, की याद में आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में शोक सभा की गई, जिसमें चीफ़ जस्टिस सहित हाई कोर्ट के समूह जजों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

शोक सभा में पूर्व जस्टिस मेला राम शर्मा को याद करते हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस एस. जे. वजीफदार ने चीफ़ जस्टिस शर्मा की कानून क्षेत्र में निभाईं शानदार सेवाओं को याद किया। चीफ़ जस्टिस मेला राम शर्मा के आकस्मिक निधन को कानूनी भाईचारो के लिए बड़ी कमी करार देते उन्होंने कहा श्री शर्मा हर क्षेत्र में विलक्षण योग्यता रखने साथ-साथ मानवीय भावना की कद्र करने वाले मनुष्य थे। पूर्व जस्टिस शर्मा के परिवार के साथ दुख सांझा करते हुये उन्होंने जस्टिस शर्मा द्वारा कानून के क्षेत्र के लिए निभाईं सेवाओं पर प्रकाडा डाला।

इससे पहले सत्या पाल जैन सहायक सोलिस्टर जनरल भारत सरकार, श्री अतुल नन्दा, एडवोकेट जनरल पंजाब, श्री बलदेव राज महाजन ऐडोवोकेट जनरल हरियाणा, श्री विजिन्दर अहलावत, चेयरमैन बार कौंसिल पंजाब, और रवीन्द्र सिंह रंधावा माननीय सचिव, हाई कोर्ट बार कौंसिल ने भी पूर्व जस्टिस मेला राम शर्मा को श्रद्धा के फूल भेंट किये।
शोक सभा में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज के अलावा जस्टिस शर्मा के पारिवारिक सदस्यों और बार कौंसिल के मैंबर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here