सदन द्वारा पंजाब विधानसभा के बजट सैशन में 11 अहम बिलों को मंजूरी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़) पंजाब विधान सभा द्वारा स्पीकर राणा के. पी. सिंह की अध्यक्षता अधीन हुए बजट सैशन के दौरान ग्यारह अहम बिलों को पास किया गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिन्दर बाजवा द्वारा चार बिल पेश किये गए जिनमें पंजाब विलेज़ कॉमन लैंडज (रैगूलेशनज) संशोधन बिल 2021, दा पंजाब अपार्टमेंट आनरशिप (संशोधन) बिल, 2021, पंजाब क्षेत्रीय और शहरी योजनाबंदी, विकास (संशोधन) बिल, 2021 और पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रापर्टी रैगूलेशनज (संशोधन) बिल, 2021 शामिल थे और इन बिलों को विधान सभा सैशन के दौरान पास कर दिया गया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (संशोधन) बिल, 2021 पेश किया और इसको विधान सभा में पास किया गया प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा पंजाब एंटी रैड टेप बिल, 2021 पेश किया गया और बिल को विधान सभा सैशन में पास किया गया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी बिल, 2021 और शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी बिल, 2021 नामक दो बिल पेश किये गए और इन बिलों को विधान सभा सैशन में पास किया गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने पंजाब मोटर व्हीकल्ज़ टैक्सेशन (संशोधन) बिल, 2021 पेश किया और विधान सभा सैशन में पास कर दिया गया। राजस्व मंत्री गुरप्रीत कांगड़ द्वारा पंजाब आबादी देह (रिकार्ड आफ राइट्स) बिल, 2021 पेश किया गया और बिल को विधान सभा सैशन में पास किया गया। उन्होंने आगे कहा कि वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से पंजाब बुनियादी ढांचा (विकास और नियम) संशोधन बिल, 2021 पेश किया गया और बिल को विधान सभा सैशन में पास कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here