पत्तों की तरह बिखर जाएगी अकाली-भाजपा, आप का नहीं कोई वजूद:कैप्टन अमरेन्द्र

captain

पार्टी किसी तरह की मनमानी व आपसी फूट को बर्दाश्त नहीं करेगी

अरविंद शर्मा, होशियारपुर। अकाली-भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता इनके अत्याचारों से दुखी हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली-भाजपा पत्तों की तरह बिखर जाएगी। जहां तक आप का सवाल है उसका यहां कोई वजूद नहीं है। उक्त बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। वे आज होशियारपुर में कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ चनावं संबंधी विचार विमर्श करने तथा कांग्रेस की एकजुटता को मजबूत करने के लिए पहुंचे थे। उनका यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुन्दर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को भी पार्टी का अंदरुनी अनुशासन भंग नहीं करने दिया जाएगा। जगमीत बराड़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बराड़ की पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। चुनाव दौरान पार्टी एक परिवार के दो सदस्यों को टिकट नहीं देगी तथा विजयी हो सकने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी के भीतर चल रहे अंतरकल्ह संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासन से ऊपर कुछ नहीं है तथा सभी को इसका पालन करना होगा, जो पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। मिशन-2017 को सफल बनाने के लिए पार्टी किसी तरह की मनमानी व आपसी फूट को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसलिए कार्यकर्ताओं व नेताओं को कहा गया है कि वे आपसी मनभेद भूलकर पार्टी को सत्ता आसीन करने हेतु एकजुटता से प्रयास करें ताकि अकाली-भाजपा के अत्याचारों से तंग आ चुकी जनता की समस्याओं को दूर करने के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जा सकें।

Advertisements

आप उन लोगों का टोला है जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों से बागी होकर उसमें जा मिले हैं

आप पार्टी को प्रदेश में मिल रहे समर्थन संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि आप का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है, क्योंकि यह उन लोगों का टोला है जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों से बागी होकर उसमें जा मिले हैं, जिनका कोई आधार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव देशहित को सर्वोपरि रखा है तथा इसी के चलते प्रदेश की जनता 2017 में कांग्रेस को सत्ता आसीन करने का मन बना चुकी है, जिसका अंदाजा लोगों व कार्यकर्ताओं के जोश व उत्साह को देखकर लगाया जा सकता है। एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ समझोता करके सरकार बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया बल्कि कुछेक पार्टियों के नेता खुद उनके पास आए थे। कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है और 2017 में अपने दम पर सरकार बनाएगी। इससे पहले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने होशियारपुर के टांडा रोड स्थित एक होटल में कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ बैठक करके चुनाव संबंधी रणनीति पर चर्चा की और नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए मिशन-2017 की सफलता के लिए जुट जाने की बात कही। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और वे पहले से भी तेज गति से पार्टी की मजबूती के कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को विश्वास दिलाया कि मिशन-2017 की सफलता के लिए जिला कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता दिन रात एक कर देगा। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक व कांग्रेसी नेता हंस राज हंस, कांग्रेस एस.सी. विंग के प्रदेश चेयरमैन डा. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक संगत सिंह गिलजियां व रजनीश बब्बी, विधानसभा हल्का दसूहा के इंचार्ज अरुण डोगरा मिक्की, ब्लाक अध्यक्ष राकेश मरवाहा, मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी, कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह कपूर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here