कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बजवाड़ा स्कूल को चारदीवारी के लिए 10 लाख का चैक भेंट किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरदार बहादुर अमीं चंद एजुकेश ट्रस्ट मैनेजमैंट सोसायटी की तरफ से संचालिज बजवाड़ा स्कूल क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और जन-जन तक शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार करने में सराहनीय भूमिका अदा कर रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका सोनी का यह स्कूल इलाके की शान है तथा लंबे समय से शिक्षा जगत की सेवा कर रहा है। यह एक ऐतिहासिक स्कूल है और इसका शानोशौकत को बरकरार रखने तथा विद्यार्थियों की सहूलत के लिए जो भी प्रयास होंगे वे किए जाएंगे।

Advertisements

उक्त बात कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य सुन्दर शाम अरोड़ा ने स्कूल की चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये का चैक प्रिंसिपल राममूर्ति व अन्य स्टाफ सदस्यों को भेंट करते हुए कही। श्री अरोड़ा ने कहा कि यह वर्तमान समय में यह स्कूल आधुनिक तकनीक से शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका में है तथा यहां का परिणाम भी शानदार ही रहता है। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों को स्कूल की गरिमा को इसी प्रकार बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी। इस मौके पर मास्टर कुंदन सिंह कालकट, ब्रिजेश पाल सिंह, अनुज वासुदेवा व देसराज के अलावा जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नंदा, शहरी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक अध्यक्ष नंबरदार कैप्टन कर्मचंद, सरवन सिंह पार्षद, सुरिंदरपाल सिद्धू, कुलविंदर सिंह हुंदल, सुरेश कुमार, कमलजीत कटारिया, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, राजीव गोहिल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here