बेटियों के पढऩे से एक नहीं बल्कि दो परिवार होते हैं शिक्षित:पार्षद मेहता

DSC09156-वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला आधर्मी में पांच बेटियों ने लोगों को किया प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जागरुक-होशियारपुर। अपने अधिकारों, कर्तव्यों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक होने के लिए हमारा शिक्षित होना बहुत जरुरी है ताकि हम खुद व अपने आसपास के लोगों को इनका लाभ दे और दिलवा सकें। घर में और कोई भले ही पढ़ा लिखा न हो, मगर अगर घर की लक्ष्मी व देवी स्वरुप बेटियां पढ़ी लिखी हैं तो समझो सारा परिवार पढ़ गया। बेटियां एक नहीं दो घरों का मान सम्मान और श्रृंगार होती हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं। वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला आधर्मी में भी पढ़ीलिखी बेटियां इन दिनों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति जागरुक कर रही हैं, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उक्त बात वार्ड नंबर 5 के पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने इस कार्य में जुटी बेटियों को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को मोहल्ले में घर-घर तक पहुंचाने में लगी पांच बेटियों को सूट एवं शगुन की राशि भेंट करते हुए उनका सम्मान किया। इस मौके पर पार्षद मेहता ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे के लिए जब उन्होंने मोहल्ला निवासियों को बताया तो मोहल्ले की पांच बेटियों जिनमें रचना देवी, सोनिया, नीरज, एकता एवं ज्योति शामिल हैं ने लोगों को जागरुक करने व इस संबंधी दस्तावेज भरने का जिम्मा अपने सिर लिया। उन्होंने बताया कि इन बेटियों ने इतनी लग्न एवं निष्ठा के साथ इस मुहिम को घर-घर पहुंचाया कि आज मोहल्ले के अधिकतर जरुरतमंद लोग इस योजना के तहत अपने फार्म भर चुके हैं व और भी लोग भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल पेश की है जो बेटियों को आज भी घर की चार दीवारी में कैद करने की सोच रखते हैं। उन्होंने पांचों बेटियों को अपनी तरफ से भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here