दाना मंडी में प्रबंधों के सरकार के सभी दावे खोखलेे:विधायक अरोड़ा

mandi pic-दाना मंडी होशियारपुर में लिफ्टिंग की धीमी गति और किसानों को अदायगी न होने पर की सरकार की निंदा-होशियारपुर। भले ही पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार मंडियों में किसानों की सुविधाओं और अदायगी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हो, मगर बड़े शर्म की बात है कि मंडियों में अपनी फसल लेकर पहुंच रहे किसानों को आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मेहनत की अदायगी नहीं की गई। इतना ही नहीं लिफ्टिंग का कार्य धीमी गति से होने के चलते किसानों को गेहूं की फसल उतारने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अगर मंडी में व्यवस्था में 1-2 दिन में सुधार न हुआ तो कांग्रेस किसानों, मजदूरों और आढ़तीयों को साथ लेकर संघर्ष को मजबूर होगी और इसकी सारी जिम्मेदारी मंडी बोर्ड और सरकार की होगी। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज दाना मंडी होशियारपुर का दौरा करने दौरान वहां फैली अव्यवस्थाओं संबंधी किसानों, मजदूरों व आढ़तियों से बातचीत दौरान कही। विधायक अरोड़ा ने कहा कि उन्हें आज उस समय सबसे अधिक दुख हुआ जब वे मंडी में दाखिल हुए और उन्होंने सडक़ों की दयनीय हालत देखी। उन्होंने कहा कि उन्हें किसानों ने बताया कि मंडी की सडक़ें ठीक न होने के चलते जब वे अपनी फसल से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर मंडी में आते हैं तो ट्राली का हुक टूटने का खतरा मंडराने लगता है और कई किसान तो इस समस्या से जूझ भी चुके हैं। विधायक अरोड़ा ने तुरंत संबंधित एस.डी.ओ. से फोन पर बात करके सडक़ों के निर्माण संबंधी बात की।

Advertisements

mandi pic 1

-सडक़ की दयनीय हालत पर जताई चिंता, मौके पर ही एस.डी.ओ. से बात कर सडक़ बनाने संबंधी की बात-

इस दौरान उन्होंने मंडी बोर्ड के मौके पर मौजूद अधिकारियों को विफ्टिंग व अदायगी समय पर करने संबंधी निर्देश भी जारी किए। विधायक अरोड़ा ने कहा कि मंडी बोर्ड जो कि गांवों को सडक़ें बनाकर देता है की अपनी मंडियों में सडक़ों की दयनीय हालत होना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की दाना मंडी में तीन एजैंसियां खरीद कर रही हैं, मगर किसी भी एजैंसी द्वारा किसानों को भुगतान न किए जाने के चलते किसानों की समस्या को देखते हुए आढ़तियों ने अपनी तरफ से थोड़ी बहुत अदायगी किसानों को की है। अदायगी समय पर न होने के चलते किसान परेशान हो रहे हैं। विधायक अरोड़ा ने किसानों को अपना फोन नंबर भी दिया तथा मंडी में कोई भी समस्या पेश आने पर उन्हें सूचना देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने मंडी में कार्यरत मजदूरों व आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर मार्किट कमेटी के सचिव परवीन खुल्लर, सुपरवाइजर रुपवीर सिंह, जनक राज, विजय कपमार, दिनेश कुमार नागपाल, नंबरदार कैप्टन कर्म चंद, पार्षद सुरिंदर शिंदा, सुरिंदपाल सिद्धू, कुलविंदर सिंह हुंदल, प्रदीप कुमार, सुदर्शन धीर, ध्यान चंद ध्याना, व पार्षद प्रदीप बिट्टू, सतपाल चब्बेवाल, पूर्व सरपंच जुगल किशोर, कुलदीप अरोड़ा, राजवीर त्रेहन, रमेश डडवाल, रजिंदर कपूर, डा. दिलबाग सिंह, किरनजीत मलही, संजीव कुमार मिंटा, पवन कुमार सोनी बजवाड़ा, सुखविंदर सिंह बबली, योगराज सैनी, राकेश कुमार, परमजीत सिंह पम्मा सहित बड़ी संख्या में आढ़ती, किसान, मजदूर व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here