प्रभु चरणों में मन लगाने वालों को मिलता है भक्ति का वरदान: गुरु मां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से राम भवन बहादुरपुर में श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे श्री राम नवमी महोत्सव के दौरान श्री राम कथा के पांचवे दिन की कथा करते हुए परम पूज्य संत करुणामयी गुरु मां जी ने कथा का शुभारंभ मधुर भजन से किया। जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मुख्य यजमान सुश्री सरिता शर्मा सुपुत्री भगत मुंशीराम जी ने व्यासपीठ पूजन किया।

Advertisements

कथा करते हुए गुरु मां ने कहा कि आरण्य कांड की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि जिस समय रावण ने सीता हरण किया था उस समय गिद्धराज जटायु ने अपने प्राणों की प्रवाह किए बिना रावण से युद्ध किया और रावण प्रहारों से जटायु अधीर होकर धरती पर गिर पड़े और भगवान राम सीता माता को खोजते हुए जटायु के समीप पहुंच तो भगवान ने उनके सिर को गोद में रखा लिया। उस दौरान भगवान राम जब जटायु को ठीक करने लगे तो जटायु ने कहा, प्रभु मुझे अपने चरणों में निवास दें, वे जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होना चाहता है। इस पर भगवान ने उसका शुक्रिया करते हुए उसे मुक्ति प्रदान की। गुरु मां ने बताया कि गिद्धरज मांसभक्षी होता है परंतु प्रभु चरणों में आकर उसे भी मुक्ति मिलती है।

इस प्रकार हमें हर समय प्रभु का ध्यान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भजनों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, चीफ इंजीनियर पॉवरकाम जगमोहन सिंह, डी.ए.वी. कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डा. अनूप कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, बिट्टू शाह तरनतारन वाले, ब्रिजेश चंद्र, डा. बिन्दुसार शुक्ला प्रधान श्री हिन्दू गौरक्षिणी सभा, मदन मोहन गुप्ता, गुलशन लाल धीर, रविंदर शर्मा, अश्विनी चोपड़ा, कृष्ण गोपाल आनंद, रमन वर्मा, राज कुमार सैनी, मिंटू मेंहदीरत्ता, सुरेंद्र लक्की सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। कथा एवं आरती उपरांत भंडारा लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here