शबरी की तरह गुरु के बचनों पर विश्वास रखना चाहिए: गुरु मां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से राम भवन बहादुरपुर में श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे श्री राम नवमी महोत्सव के दौरान श्री राम कथा के छठे दिन की कथा करते हुए परम पूज्य संत करुणामयी गुरु मां ने भक्ति में शक्ति का प्रसंग यानि शबरी को भगवान के दर्शन संबंधी प्रसंग सुनाया। उन्होंने शबरी द्वारा भगवान के दर्शन किए जाने के पलों की एक बहुत ही मधुर भजन के माध्यम से व्याख्या की। इस दौरान मुख्य यजमान सुश्री सरिता शर्मा सुपुत्री भगत मुंशीराम जी ने पूजन किया।

Advertisements

कथा को आगे बढ़ाते हुए गुरु मां ने बताया कि शबरी को उनके गुरु मतंग ऋषि ने कथन किया था कि तुम्हारी भक्ति और सेवा भाव से प्रसन्न होकर भगवान खुद तुम्हें दर्शन देने आएंगे। अपने गुरु मतंग ऋषि के बचनों पर पूर्ण विश्वास रखते हुए भगवान की धैर्यपूर्वक प्रतिक्षा की। उन्होंने बताया कि भक्तिभाव में लीन शबरी रोजाना अपने आश्रम को पुष्पों से सजाती और पूरे मार्ग पर पुष्प बिछाकर भगवान के आने का इंतजार करती तथा भगवान के लिए ताजे फल लाकर रखती। जब भगवान आए तो पहले तो शबरी ने उन्हें पहचाना नहीं और भगवान द्वारा माता कहकर संबोधित किए जाने और परिचय देने पर शबरी की खुशी की सीमा न रही और वह रोती हुई प्रभु के चरणों में गिर गई। प्रभु भी माता शबरी का स्नेह देखकर भावविभोर हो उठे। इस दौरान माता शबरी ने उन्हें वो बेर खिलाये जो वे खुद चख-चख कर प्रभु के लिए वन से इकट्ठा करके लाईं थीं। प्रभु ने बड़े ही प्रेम पूर्वक माता द्वारा प्रदान किया भोग चखा और माता शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिया। जिसे पाकर माता शबरी धन्य हो गईं और उन्होंने परमधाम प्राप्त किया। कथा को विश्राम देते हुए गुरु मां ने श्री हनुमान जी की भक्ति और सेवा भाव का वर्णन किया।

इस अवसर पर स्नेहमयी मां अमृतानंद जी, अविनाश राय खन्ना, डा. अजय बग्गा, एस.के. पोमरा सोनालीका, कमलजीत सेतिया, श्याम नरुला, राजिंरद उंमट प्रधान किशोरी कृपा मंडल, तिलक राज गुप्ता, राज पुरोहित व राकेश शर्मा सतगुरु सेना समिति, तरसेम मोदगिल एवं रमेश कुमार मां अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर, विनोद कपूर, मदन मोहन गुप्ता, सतपाल कपूर, मनोहर जैरथ, गौरव रामपाल के अलावा गुरु मां के साथ आए साध्वी सिद्धी जी, शास्त्रीय गायक पंडित सत्यप्रकाश मिश्र, पं. सौरभ कृष्ण शास्त्री, पं. आशीष शास्त्री, विरंचि नारायण, सत्यम पाण्डेय, दिलीप कुमार तथा अभिषेक मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। कथा एवं आरती उपरांत भंडारा लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here