पंजाब सरकार के बजट के खिलाफ पंजाब में बजट की कापियां जलाकर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब ने जिला सचिव सर्बजीत कौर की अध्यक्षता में सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्करों, हैल्परों ने इक्टठे होकर पंजाब सरकार द्वारा जारी किए बजट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नेताओं द्वारा उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पेश बजट में पिछली अकाली-भाजपा सरकार की तरह ही आंगनबाड़ी कर्मियों से सौतेला व्यवहार किया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रदेेश की कांग्रेस सरकार से बहुत उम्मीदे थी क्योंकि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वायदा किया था कि सरकार आने पर आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों की मुश्किलों का निपटारा पहल के आधार पर किया जाएगा। अडवाईजर बोर्ड अधीन चलते प्रोजैक्टों में से कार्य करते वर्करों व हैल्परों के मानभत्ते का बकाया तुरंत लागू किया जाए। आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाईजरों की भर्ती सीनियर अनुसार जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि अगर आंगनबाड़ी मुलाजिमों की मांगों का हल जल्द से जल्द न किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष और तीखा किया जाएगा।

सीटू के जिला प्रधान कर्मजीत सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरबंस कौर, पदमा देवी महासचिव ब्लाक मुकेरियां, सुखविंदर कौर ब्लाक प्रधान, बलदेव कौर ब्लाक प्रधान, आशा, सीमा, सतविंदर कौर, बलवीर कौर आदि बक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर सपना, विंदर कौर, सुखजीत कौर, सुनीता देवी, बीबी रानी, दर्शन कौर, सविता देवी, ज्योति देवी, रजनी रान, मनजीत कौर, राजविंदर कौर, जसविंदर कौर, बलदेव कौर, महिंदर कौर, सुखविंदर कौर, जगीर सिंह, महिंदर कौर, सुरिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here