हर परिवार की बेटी को अपनी बेटी समझने पर ही साकार होगा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा : संजीव कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भारत विकास परिषद की ओर से एक जरुरतमंद परिवार के विवाह पर राशन एवं अन्य सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव कुमार की अध्यक्षता में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन श्री गोपाल मंदिर कमालपुर में किया गया। इस मौके पर कन्या के विवाह हेतु सामान भेंट करते हुए संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया गया है उसे अमलीजामा तभी पहनाया जा सकता है जब हम हर परिवार की बेटी को अपनी बेटी समझेगी और उसे उसके अधिकारी दिलवाने के लिए आगे आएगे।

Advertisements

संजीव कुमार ने कहा कि हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी बेटी का विवाह धार्मिक व सामाजिक रीतियों के अनुसार संपन्न हो तथा इस सपने को साकार करने के लिए किसी भी जरुरतमंद परिवार के समक्ष आर्थिक एवं अन्य प्रकार की समस्या पेश न आए। इसके लिए भारत विकास परिषद द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिंदर मोदगिल ने बताया कि इस नेक कार्य में डा. अशीष सरीन व परिषद के समस्त सदस्यों ने बनता सहयोग दिया।

उन्होंने कहा कि परिषद ऐसे कार्य समय-समय पर करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निवा कर रही है। इस अवसर पर दविंदर अरोड़ा, रजिंदर मोदगिल, इंजी. डी.पी. सोनी, ए.एस. अरनेजा, तरसेम मोदगिल, एच.के. नक्कड़ा, रामेश भाटिया, शाम सुंदर नागपाल, ओंकार सिंह, प्रिंसीपल राज कुमार सैनी, अनिल कोहली, राज कुमार मलिक, रविंदर भाटिया, वरिंदरजीत सिंह, कुलवंत सिंह पसरीचा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, विपन शर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here