रयात बाहरा फाम्रेसी कालेज में नशामुक्ति पर सैमीनार आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश विपुल उज्जवल के दिशानिर्देशानुसार व सिविल सर्जन डा. रेणू सूद की अध्यक्षता में रयात बाहरा फाम्रेसी कालेज में नशामुक्ति अभियान के तहत सैमीनार करवाया गया। जिसमें कैंपस डायरैक्टर डा.चंद्र मोहन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए इसी दौरान जिला नशा छुड़ाओ व सुधार केंद्र से डा. गुरविंदर सिंह मैडीकल अफसर विशेष अतिथि के तौर पर सेमिनार में पहुंचे । यह सैमीनार एन.एस.एस.व रैड रिबिन्न क्लब होशियारपुर के सहयोग से संपन्न हुआ ।

Advertisements

इस मौके पर डा. गुरविंदर सिंह ने छात्रों को नशे की कुपरिणाम के बारे में अवगत करवाया। नशा छुड़ाओ केंद्र से मैनेजर निशा ने बच्चों को संबोधन करते हुए पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए इस मुहिंम को सफल बनाने की अपील की । काउंसलर संदीप कुमारी ने उपस्थित सभी युवाओं को विभिन्न प्रकार नशा तथा सबंधित रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर को-आडीनेटर प्रशांत व गुरमीत सिंह ने सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सुविधा और सहयोग के बारे जानकारी दी । इस मौके पर फाम्रेसी के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर प्रो. मनोज कोतवाल ने पंजाब सरकार द्वारा नशामुक्ति के इस अभियान की सराहना की। उन्होंने सैमीनार में उपस्थित सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया व उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here