कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने उद्योग एवं वाणिज्य भवन में कार्यभार संभाला, अधिकारियों से की बैठक

चंडीगढ़। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज चंडीगढ़ स्थित उद्योग एवं वाणिज्य भवन में कार्यभार संभाला। इस दौरान वहां पहुंचने पर श्री अरोड़ा का विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक करके सरकार की तरफ से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हासिल की और उद्योग जगत को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

Advertisements

अधिकारियों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के प्रति प्रदेश वासियों को जागरुक करना बेहद जरुरी है, क्योंकि जागरुकता के अभाव में उद्योग लगाने के इच्छुक लोग इस लाभ से वंचित हो रहे हैं। ऐसा होने से रोजगार के साधन भी उपलब्ध नहीं हो रहे। इसलिए सबसे पहले लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं और प्रदेश की खुशहाली में योगदान डाल सकें। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उद्योगों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह जी द्वारा हर सहयोग का आश्वासन दिया गया है तथा उनके नेतृत्व में पंजाब के हर जिले में उद्योगों की स्थापना करते लोगों को खुशहाल बनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री अरोड़ा के साथ होशियारपुर से गए कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य गणमान्य तथा उद्योगपति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here