कोकाकोला फैक्ट्री के विरोध में एकजुट हुए इलाका निवासी, उठे विरोध के स्वर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जहानखेलां से महिलांवाली के मध्य लगाई जा रही कोकाकोला फैक्ट्री के विरोध में लोगों ने स्वर तल्ख कर लिए हैं। आज 29 अप्रैल को जहानखेलां में इलाका निवासियों की एक बैठक हुई। बैठक में पंजाब के पानी के विशेषज्ञ वीर प्रताप राणा, सरपंच साहिबान धर्मवीर, अमनदीप सिंह, चन्नण राम, बिन्दु, सुखदेव लाल, सुखदेव सिंह, कमल कुमार, हरमन सिंह बाबा, हरि सिंह समस्त सरपंच तथा बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने फैक्ट्री को न लगने देने का प्रस्ताव पारित किया।

Advertisements

इलाका निवासियों ने कहा कि इस फैक्ट्री के लगने से लोगों का जीवन पानी के तौर पर तबाह हो जाएगा तथा यह फैक्ट्री नहीं लगनी चाहिए। इलाका निवासियों ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला प्रशासन एवं फैक्ट्री मालिकों को मांगपत्र सौंपा जाएगा। मांगपत्र सौंपे जाने उपरांत ही अगले संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here