होटल में कार्यक्रम करवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली संस्था सार्वजनिक तौर पर मांगे माफी: हिन्दू संगठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): गत दिवस होशियारपुर में एक संस्था द्वारा होटल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के रोष स्वरुप विभिन्न हिन्दू संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में जय दुर्गे वीर हकीकत राय सेवा समिति की तरफ से विजय सूद पप्पा, राष्ट्रीय हिन्दू शिव सेना से कमल शर्मा कोठारी व बजरंग सेना की तरफ से पहुंचे ईशान मेहरा व उनके सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी नेताओं ने कहा कि होशियारपुर में गत दिवस एक संस्था ने होटल में कार्यक्रम करवाकर जहां धर्म के विपरीत कार्य किया है वहीं छोटी काशी व संत नगरी का भी अपमान किया है।

Advertisements

नेताओं ने कहा कि होशियारपुर में बहुत सारे धार्मिक स्थल हैं तथा संस्था को किसी धार्मिक स्थल पर ही कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए था। मगर, होटल में कार्यक्रम करवाकर संस्था ने समस्त होशियारपुर वासियों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि होटल जहां पर मास और मदिरा का सेवन तथा अन्य प्रकार के समारोह किए जाते हैं वहां पर मर्यादा कायम नहीं रह सकती। इसलिए यह स्थान किसी भी नजर से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लायक नहीं होता। नेताओं ने कहा कि संस्था ने यह कार्यक्रम करवाकर होशियारपुर, यहां के संतों और महापुरुषों का अपमान किया है। नेताओं ने कहा कि होटल में प्रवचन करने पहुंचे महान विभुति संत महापुरुष को भी चाहिए कि वे अपने अनुयाईयों को कहे कि वे लोगों की भावनाओं को समझें तथा अपनी गलती मानते हुए संत नगरी की प्रतिष्ठा पर लगे बट्टे व धब्बे को धोएं। इसलिए संस्था सदस्य सार्वजनिक तौर से होशियारपुर निवासियों और संत नगरी से माफी मांगे, अगर संस्था ने एक सप्ताह में माफी न मांगी तो संस्था पदाधिकारियों और सदस्यों के खिलाफ शहर की समस्त धार्मिक संस्थाएं मोर्चा खोल देंगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी होटल में कार्यक्रम करवाने वाली संस्था की होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज करीर, गोपाल शर्मा, सोनू जोशी, प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here