एशियन गोल्ड मैडलिस्ट कराटेका सुधा सिल्ली को लाली बाजवा ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर की इंटरनैशनल करेटेका सुधा सिल्ली ने भारती कराटे टीम की अगुवाई करते हुए एशियन ओपन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता। सिल्ली की इस उपलब्धि के लिए उसे जतिंदर सिंह लाली बाजवा, प्रधान शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सम्मानित किया गया।

Advertisements

कराटे कोच जगमोहन विज बच्चों को छोटी उम्र में कराटे सिखाकर कर रहे हैं होशियारपुर का नाम रोशन: लली बाजवा

इस अवसर पर श्री बाजवा ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक उत्साहित करना चाहिए ताकि यह आने वाले समय में पंजाब, होशियारपुर और देश का नाम ऊंचा कर सकें। उन्होंने सुधा मिल्ली द्वारा एशियन फाईनल में इरान की खिलाड़ी को (8-0) से हराना बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने सिल्ली को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सिल्ली के कोच जगमोहन विज की सराहना की और कहा कि श्री विज इस खेल को छोटे बच्चों को सिखाकर इंटरनैशनल स्तर के खिलाड़ी बनाते हैं और होशियारपुर का नाम ऊंचा कर रहे हैं।

इस मौके पर श्री बाजवा बाजवा के साथ रणधीर सिंह भारत, परविंदर सिंह सज्जना, हरदीप सिंह सरपंच, वीर प्रताप राणा, जपिंदर पाल सिंह, जसवीर सिंह जस्सी, भूपिंदर सिंह होशियारपुरी व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here