सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल में शहीद करतार सिंह सराभा का जन्मोत्सव मनाया

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल परबंधन की ओर से शहीद करतार सिंह सराभा का जन्म दिन मनाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसीपल राकेश शर्मा व् वाइस प्रिंसिपल मनीषा संगर के नेतृत्व में विशेष सैमीनार का आयोजन भी करवाया गया। इस दौरान प्रिंसीपल राकेश शर्मा, वाइस प्रिंसीपल मनीषा संगर तथा बिक्रमजीत सिंह ने शहीद करतार सिंह सराभा के क्रांतिकारी जीवंतता देश की आज़ादी के लिए उनके द्वारा दी गई शहादत संबंधी विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि आज हम जिस आज़ाद देश की फिज़़ा में सांस ले रहे हैं वे ऐसे शहीदों की क़ुर्बानीओं के चलते ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के कार्यों को सच्चे दिल से करना ,भृष्टाचार , नशा , समाजिक असमानता व् कई सामाजिक कुरीतिओं को ख़तम करने के लिए उनसे लडऩा ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान उन्होंने शहीदों के सपने वाले भारत निर्माण के लिए विद्यार्थीओं को प्रेरित भी किया। इस दौरान करनजीत सैनी , तरन सैनी , राजिंदर सिंह , बिक्रमजीत सिंह, अमरजीत कौर , लवलीन , रिंकू व् अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here