कोटपा के तहत काटे 12 के चालान

होशियारपुर, हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना में अधीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चैकिंग की गई। इस दौरान बीड़ी, सिगरेट बेचने वाली दुकान में पैकिंग के बगैर खुली बीड़ी, सिगरेट ना बेची जाए व 18 वर्ष की आयु से कम बच्चों को तंबाकू पदार्थ ना बेचा जाए तथा इस संबंधी बोर्ड दुकान व लगाया हो। उन्होंने कहा कि तंबाकू पदार्थों के सेवन के साथ कैंसर होता है यह जानकारी वाला बोर्ड भी लगाया जाए।

Advertisements

इसके अलावा टीम ने जनतक स्थानों पर तंबाकूनोशी करते हुए व्यक्ति के चालान कोटपा अधीन काटे गए। इस दौरान करीब 12 चलान काटे गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमित शर्मा, उमेश कुमार स्वास्थ्य सुपरवाईजर, कर्मजीत सिंह पैरामैडीकल स्टाफ, अरपिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, रवि कुमार, कमलजीत सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here