डेयरी और किसान यूनियन में हुआ समझौता, अब नहीं होगी हरे चारे की कमी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसानों के संघर्ष के चलते डेयरी वालों को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए डेयरी यूनियन ने जहां प्रशासन को मांग पत्र देकर समस्याओं को दूर करवाने की अपील की थी वहीं आज 4 जून को विधायक डा. राज कुमार के प्रयासो से किसानों और डेयरी यूनियन के बीच बैठक हुई, जिसमें दोनों में हरे चारे को लेकर समझौता हो गया। अब डेयरी वालों को हरे चारे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए डेयरी यूनियन के प्रधान राकेश सिंह ने बताया कि किसानों की हड़ताल के कारण हरे चारे की भारी कमी हो गई थी और पशुओं का पालन पोषण मुश्किल होता जा रहा था।

Advertisements

उन्होंने बताया कि डा. राज के प्रयासों से हुई बैठक में दोनों यूनियनों जिसमें उनकी अगुवाई में डेयरी यूनियन के सदस्यों और मनजीत सिंह की अगुवाई में किसान यूनियनों के सदस्य मौजूद थे में हरे चारे को लेकर सहमति बन गई है। इस मौके पर सुखदेव सिंह, पार्षद कमलजीत कटारिया, लेख राज, अमरीक चौहान, सुच्चा सिंह, सुरिंदर बीटन कमेटी बाजार, सुभाष चंद्र, पवन कटारिया, पम्मा, बलराम कटारिया, हुसन बीटन व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here