गुरमत मार्ग पर चल रहे आज के बच्चे स्वर्ग का नक्शा बना सकते है : बहन मनजीत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा व दिशा निर्देशों अनुसार जोनल इंचार्ज महात्मा अजमेर सिंह संधू के नेतृत्व में संत निरंकारी सत्संग भवन असलामाबाद होशियारपुर में जोनल स्तरीय बाल समागम आयोजित किया गया। बच्चों ने स्कीटों, गीतों, सम्पूर्ण हरदेव वाणी के शब्दों से संगतों को प्यार, विनम्रता, सहनशीलता व सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी के संदेशों को कर्म रूप में जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। बच्चों ने अपनी पेशकेश में मिशन की शिक्षाओं रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, चरनामृत की महत्ता, ज्ञान की महत्ता व गुरसिखों का सत्कार के भाव प्रकट किए। इस अवसर पर दिल्ली से केन्द्रीय प्रचारक बहन मनजीत कौर जी विशेष तौर पर पहुंचे तथा बच्चों को सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज का आर्शीवाद दिया। उन्होंने अपने वचनों में फरमाया कि बच्चे कच्ची मिट्टी जैसे होते है, मां बाप इनको जिस मर्जी रूप में ढाल सकते हैै।

Advertisements

-संत निरंकारी सत्संग भवन असलामाबाद में हुआ जोनल स्तरीय बाल समागम

इतिहास गवाह है कि भगत ध्रूव, भगत प्रह्लाद, भगत फरीद जी को उनके माता पिता ने छोटी आयू में भक्ति के लिए प्रेरित किया तथा वह आगे जाकर महान भगत साबित हुए जिनकी आज कल हम मिसालें दे रहे हैं। उन्होंने फरमाया कि संत निरंकारी मिशन भी आज के बच्चों को छोटी आयू में ही इस ब्रह्मज्ञान के साथ जोड़ कर इनका आने वाला समय सुधार रहा है। आज के बच्चे जब ज्ञान मार्ग पर चलेंगे इनके परिवारों में, समाज में देश में तथा दुनिया में ज्ञान की रोशनी और फैलेगी तथा बहम भ्रम अंधकार दूूर होगा फिर दुनिया में प्यार, विनम्रता आपसी भाईचारा अमन शांति जिसकी आज जरूरत है आज के समय में इसका विस्तार होगा तथा यह दुनिया सच में ही स्वर्ग का नक्शा बन सकती है। बच्चों ने जो संदेश कविता, गीत, स्किट द्वारा दिए है यह हमारे लिए सतगुरु की शिक्षाओं का पाठ दोहराया गया है।

इसकी जरूरत केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि हम सभी को है। गुरुओं, पीरों व महापुरुषों के वचनों को पढ़ कर ही नहीं बल्कि उनके अनुसार जीवन जी कर जीवन में बदलाव आ सकता है तथा जीवन खुशहाल हो सकता है। अंत में जोनल इंचार्ज महात्मा अजमेर सिंह संधू जी व मुखी माता सुभदरा देवी जी के तरफ से शिक्षक देविंदर बोहरा बोबी ने केन्द्रीय प्रचारक बहन मनजीत कौर, विभिन्न ब्राचों से आए बच्चों का धन्यवाद किया।

इस दौरान मंच सचिव की भूमिका महात्मा पंकज कुमार, बहन भावना व शिवांगी बोहरा ने अदा की। इस अवसर पर संयोजक गढ़शंकर महात्मा कवि दत्त, कैप्टन तरलोक सिंह, संचालक बाल किशन, बख्शी सिंह, निर्मल दास, जसवीर सिंह, अमृत, गगनदीप सिंह, बहन नीरजा, बहन अनुराधा, बहन मनजीत, बहन कीतिृ , बहन सरबजीत कौर, बहन सुशील व बहन सिमरत जी व अन्य महात्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here