श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिलाधीश होशियारपुर ईशा कालिया ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब में तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालु जिले में बने सेवा केंद्रों के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Advertisements

-जिले के सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के सेवा केंद्रों में श्री करतारपुर साहिब दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से शुरु की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है।

-सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के लिए नि:शुल्क फार्म उपलब्ध, नहीं ली जाएगी कोई रजिस्ट्रेशन फीस

ईशा कालिया ने बताया कि सेवा केंद्रों में फार्म भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाने के लिए केवल 20 रु पए प्रति फार्म फीस वसूली जाएगी लेकिन यदि कोई श्रद्धालु स्वयं फार्म भरता है या बाहर से भरवा कर फार्म जमा करवाता है तो उससे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी श्रद्धालु को रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई जानकारी की जरु रत हो तो वह हैल्प लाइन नंबर 8283842323 पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here