बेटियों ने कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा पर कटाक्ष करते नाटक पेश किए, लूटी वाहवाही

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेवा भारती पंजाब की तरफ से सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल, होशियारपुर में प्रांतीय शिक्षिका साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शिविर में भाग लेने पंजाब भर से पहुंची दीदीयों की नाटक प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान अलग-अलग जिलों से पहुंची दीदीयों ने नशा, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या पर कटाक्ष करते हुए नाटक पेश किए। सभी ने नाटक इतने मनोरंजक एवं मार्मिकर ढंग से पेश किए कि देखने वालों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष यदुकुल भूषण एवं महामंत्री सोमनाथ अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा और दीदीयों द्वारा पेश किए गए नाटकों की सराहना की।

Advertisements

– द स्टैलर न्यूज़ की तरफ से अपने वैब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जा रहा है कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, कार्यक्रम देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें-

इस दौरान निर्णायक के तौर पर पहुंची अरुणा शर्मा ने बतौर नाटक के विजेताओं के नाम घोषित किए और बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मधु मित्तल, कृष्ण अरोड़ा (फाजिल्का), प्रदीप राजपुरा, राजेश पराशर लुधियाना, सेवा भारती होशियारपुर के प्रधान बी.केत भारद्वाज, महामंत्री अरविंद शर्मा, दर्शन कौशल, चंद्रशेखर गौतम, अश्विनी सोनी, विक्रम बैंस, के.के. शर्मा, नरेश सोढी, के.के. वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here