सरकार बुलड़शाह जी के वार्षिक मेले में कव्वालों ने बांधा समां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकार बुलड़शाह जी खाकी धोड़े वालों का 14वां वार्षिक मेला हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुलड़शाह जी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए अमित विग व राजेश सूरी ने बताया कि 2 जुलाई दिन सोमवार को मेंहदी की रस्म अदा की गई व चिराग रोशन किया गया था। इस उपलक्ष्य में 3 जुलाई को चादर व झंडे की रस्म पीरो मुरशद हाजी मंगल हुसैन जी और साईं ओम प्रकाश जी (कक्कों वाले) ने अपने कर कमलों से अदा की थी।

Advertisements

7 जुलाई को कव्वालियों का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनैशनल कलाकार संग्राम तैय्यब सावरी ने पीर बाबा जी की महिमा का गुणगान कर खूब समां बांधा। इस दौरान आयोजकों की तरफ से कार्यक्रम में पहुंचे महापुरुषों एवं गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया गया।


इस मौके पर रामपाल सहगल, रमन गुप्ता, नरेश, रमन खन्ना, अश्विनी छोटा, जशू जैन, नीला जैन, पवन शर्मा, रकेश, दीपक जैन, राजा हंस, मोहन लाल, नवीन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here