चब्बेवाल हलके के गांवों को ग्रांटों की सौगात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। चब्बेवाल हलके के विकास कार्यों के लिए सरकार से ग्रांटे लेकर अपने गांवों का सर्वपक्षीय विकास करना मेरा मुख्य लक्ष्य है उक्त बातों का प्रगटावा डा. राज ने करते हुए कहा कि चब्बेवाल के अलग-अलग गांवों को लगभग 80 लाख की ग्रांटे मंजूर हुई है। इसमें कुछ फंड गांवों को जारी कर दिए गए है और बाकी फंड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह फंड गांवों के अनेक छोटे-बड़े विकास कार्यों जैसे कि सीवरेज पाईप लाईन, वाटर सप्लाई पाईप लाईन, सोलर लाईटे, गलियों-नालियों, गंदे पानी के निकास के लिए पाईप लाईन, स्टेडियम और ग्राऊंड के सुधार के लिए प्रयोग किए जाएगे।

Advertisements

– हलके के विकास के लिए हर बनता प्रयास करना मेरा फर्ज: डा. राज

डा. राज ने विश्वास जताया कि इन ग्रांटों के साथ इन गांवों के विकास कार्यों को बल मिलेगा और लोगों को सुुख्र सुविधाएं मिलेगी। डा. राज कुमार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा चब्बेवाल हलके को दी गई इन ग्रांटों के लिए उनका धन्यावाद किया । इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागो के मानयोग मंतरीयों का भी धन्यावाद किया । डा. राज कुमार ने एक बार फिर से कहा कि वह अपने हलके और अपने हलका निवासियों की बेहतरी के लिए हर बनता प्रयास करने के लिए हमेशा तैयार है और अपने गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार से ग्रांटे लाते रहेंगे। वह चब्बेवाल हलके को सर्वपक्षीय विकास के रास्ते पर लेकर जाने के लिए वचनबद्ध और कार्यशील है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here