श्री गगनेजा पर हमला करने वालों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग

memorandum-होशियारपुर के जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र-पंजाब (होशियारपुर)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पंजाब प्रांत के माननीय सहप्रांत संघचालक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश गगनेजा पर 6 अगस्त की शाम को हुए कातिलाना हमले पर समाज में तीव्र प्रतिक्रिया आई है। इस हमे को राष्ट्र, पंजाब एवं समाज में टकराव व विभेद खड़ा करने की एक सोची समझी साजिश करार दिया गया है। इस घटना पर चिंता प्रकट करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम होशियारपुर के जिलाधीश को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा प्रशासन की असफलता को सिद्ध करने की साजिश भी हो सकती है। त्रापन में संघ ने अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व की चिरपरिचित भूमिका निभाने के प्रति पुन: संकल्प व्यक्त करते हुए मांग की है कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वालों और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सज़ा दिलाएं ताकि प्रदेश में कोई इस प्रकार का घृणित कार्य करने का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर जिला संघ चालक अशोक चोपड़ा, होशियारपुर नगर संघ चालक संजीव सूद तथा आदमवाल खण्ड संघचालक कृष्ण गोपाल के अलावा स्वदेशी जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, भारत विकास परिषद, सेवा भारती, बजरंग दल, अरोग्य भारती, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ तथा धर्म जागरण इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here