हैडकांस्टेबल कमलजीत की चलती कार में लगी आग, लोगों की मुश्तैदी ने बचाई उनकी जान

car catch fire

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-ऊना मार्ग पर गत रात्रि 14 जुलाई को करीब साढे 8 बजे गांव खडक़ां के समीप एख कार को अचानक आग लगने से उसमें सवार हैडकांस्टेबल कमलजीत सिंह को लोगों ने मुश्तैदी के साथ बचा लिया और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।

Advertisements

जानकारी अनुसार गत रात्रि थाना सदर होशियारपुर में तैनात हैडकांस्टेबल कमलजीत सिंह अपनी इंडिगो कार (मॉडल 2012) में सवार होकर ऊना की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही वह खडक़ां के समीप पहुंचे तो उनकी कार से धुआं उठने लगा। धूएं को देखते हुए उन्होंने कार के साइड पर रोकने का प्रयास किया, मगर जब तक वह कार रोकते वह धूएं के कारण बेहोश हो गए। वहां पर मौजूद लोग यह देखकर मुश्तैद हो गए और उन्होंने तुरंत कार चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया।

कार चालक को बाहर निकालते ही कार में लगी आग ने उग्र रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते कार जल कर राख हो गई। हालांकि लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, मगर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दिल दहला देने वाले इस दृश्य को देख सभी भगवान का शुक्र अदा कर रहे थे कि भगवान की कृपा से चालक की जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here