खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री के निर्देशों पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी

चंडीगढ(द स्टैलर न्यूज़)। खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु के दिशा-निर्देशों पर विभाग के लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा बड़े स्तर पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा आज और कल दो दिन रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सडक़ किनारे खुले ढाबों पर अचानक छापे मारकर चैकिंग की गई। इन छापेमारियों के दौरान विंग द्वारा 30 मामले दर्ज किये गए और चालानों से 2,47,000 रुपए की कम्पाउंडिंग फीस एकत्रित होगी।

Advertisements

लीगल मैट्रोलोजी विंग द्वारा 30 मामले दर्ज, 2,47,000 की लगाई कम्पाउंडिंग फीस

इन छापेमारियों के दौरान लीगल मैट्रोलोजी के इंस्पेक्टरों और स्टाफ की टीमों द्वारा कई स्थानों पर एम.आर.पी से छेड़-छाड़, मूल्य की अपेक्षा अधिक पैसे लेने, कम तोलने आदि जैसी कई किस्म की अनियमितताएं पाई गईं। चैकिंग के दौरान अब तक कुल 149 निरीक्षण किये जा चुके हैं और लीगल मैट्रोलोजी एक्ट एंड रूल्स की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 30 मामले भी दर्ज किये गए। इन मामलों में 22 मामले निश्चित मूल्य से अधिक पैसे मांगने, 2 मामले खाद्य-पदार्थों के पैकटों पर उत्पाद की वास्तविक मात्रा, एम.आर.पी., मैनुफ़ेक्चरिंग की तारीख़, एक्सपायरी (उत्पाद की मियाद तारीख़) आदि जैसी ज़रूरी जानकारियों की अनुपस्थिति के मामले सामने आए हैं। इसके इलावा बिना जांच-पड़ताल के इस्तेमाल किए जाने वाले तौल अर्थात बिना मोहर लगे बाट आदि के भी 6 मामले सामने आए।

लीगल मैट्रोलोजी द्वारा छापेमारियों के दौरान किये चालानों से 2,47,000 रुपए की कम्पाउंडिंग फीस एकत्रित होगी। खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री आशु ने कहा कि ये छापेमारियां लोगों द्वारा बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पानी की बोतलों, खाद्य-पदार्थों के मूल्य की अपेक्षा अधिक मांगने आदि संबंधी मिली शिकायतों के आधार पर की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे औचकनिरीक्षण और छापेमारियां भविष्य में भी निरंतर रूप में जारी रहेंगी जिससे आम जनता को ऐसी धोखाधड़ी और धाँधलियों से बचाया जा सके।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सामने आएं और दुकानदारों द्वारा की जा रही किसी भी किस्म की अनियमितता जैसे की एमआरपी से अधिक पैसे मांगना, कम तोलना या मापना और घटिया किस्म की पैकिंग आदि संबंधी शिकायत दर्ज करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here