एक्स सर्विसमैनों को पंजाब सरकार नहीं दे पाई है उनका बनता हक:डा. राज

vill bariyan-कहा, ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करने के नाम पर अकाली-भाजपा सरकार ने मचाई लूट-होशियारपुर। जिन लोगों ने 1995 से ट्यूबवैल कनैक्शन अप्लाई कर रखे थे उन्हें उस समय एक आशा की किरण दिखाई दी जब सरकार ने ट्यीबवैल कनैक्शन जारी रखने की घोषणा की। परन्तु उन्हें क्या पता था कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार की इस घोषणा के पीछे एक धोखा छिपा हुआ है, क्योंकि भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी अकाली-भाजपा सरकार ने एक्स सर्विसमैनों को उनका हक देने में नाकामयाब रही है। ट्यूबवैल कनैक्शनों से एक्स सर्विसमैनों को वंचित रखा जा रहा है, तथा सरकार द्वारा चेयरमैन कोटे की स्थापना करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला फैसला है। और तो और कथित तौर पर मोटी रकम लेकर ट्यूबवैल जारी करने का फंडा अपना लिया। इसके चलते दुर्गम इलाकों व विकट परिस्थियों में देश की रक्षा में अपनी जवानी और जानें कुर्बान करने वाले पूर्व फौजियों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु जल्द ही अकाली-भाजपा के अत्याचारों का अपने वोट से जनता जवाब देने वाली है। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार आने पर पंजाब की जनता के साथ इंसाफ किया जाएगा तथा पूर्व फौजियों का मान सम्मान और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को बहाल रखा जाएगा। उक्त बात पी.पी.सी.सी. एस.सी. डिपार्टमैंट के चेयरमैन डा. राज कुमार चब्बेवाल ने गांव बाडिय़ां में जनसभा दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए जनता को संबोधित करते हुए कही। डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि सरकार इतनी गिर चुकी है कि वह नियमों का ख्याल रखना तथा पूर्व फौजियों को उनका बनता हक देने में फेल साबित हो चुकी है, क्योंकि उनके लिए चंद सिक्के और अपनी झूठी वाह-वाही प्यारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करते समय सिनियारिटी का भी ख्याल नहीं रखा। ऐसे में 15-20 साल पहले कनैक्शन के लिए अप्लाई करने वाले किसानों को मायूसी सहनी पड़ रही है क्योंकि ट्यूबवैल कनैक्शन जरुरतमंदों को नहीं बल्कि सरकार द्वारा अपने चहेतों को जारी किए जा रहे हैं। डा. राज ने कहा कि एक्स सर्विसमैन कोटे को दरकिनार करके चेयरमैन कोटा स्थापित करने का मतलब है कि सरकार ने भ्रष्टाचार के नए द्वार खोल दिए हैं, क्योंकि चेयरमैन की जो मर्जी होगी वे उसी हिसाब से कनैक्शन जारी करेगा। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार आने पर जहां जनता के साथ इंसाफ किया जाएगा वहीं एक्स सर्विसमैनों को मिलने वाली सहूलतें भी बहाल की जाएंगी ताकि देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगाने वाले खुद को ठगा सा महसूस न करें। इस मौके पर राम फौजी, चिरंजी लाल, डा. ध्रुव, गोपी, कमलजीत चक्कमल्लां, विजय बाडिय़ां, सुच्चा राम, महिंदर सिंह मल्ल जिला चेयरमैन एस.सी. सैल, धरमिंदर घई व जसपाल घई सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here