युवा शहीदों को अपना आइकॉन मान करें देश सेवा:डा. रमन घई

ptu pic-आई.के.जी. पी.टी.यू. सैंटर पंडित जगत राम पालीटेक्निकल कालेज में विश्व युवा दिवस पर सैमीनार आयोजित-होशियारपुर। आई.के.जी. पी.टी.यू. सैंटर पंडित जगत राम पालीटेक्निकल कालेज में विश्व युवा दिवस के अवसर पर भगत सिंह विवेकानंद रैड रिबन क्लब की तरफ से सैमीनार आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए, जबकि पंडित जगत राम पालीटेक्निकल कालेज की प्रिंसिपल रचना कौर एवं प्रो. बहादुर सिंह सुनेत, पार्षद निपुण शर्मा, डा. अजय शिव शर्मा, अस्सिटैंट प्रो. प्रीत कोहली विशेष तौर से पहुंचे। कालेज पहुंचने पर रजिस्ट्रार जतिंदर गर्ग एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सैमीनार को संबोधित करते हुए डा. रमन घई ने युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन में शहीदों को यूथ आइकॉन धारण करने का आह्वान किया। जिन्होंने हमारे देश व समाज को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने तथा एकजुट रखने में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के आदर्शों को अपनाते हुए वे कार्य करने हैं जिनके कारण हमारे देश का मान-सम्मान विश्व में बढ़े। उन्होंने कहा कि खुद की शख्शियत को ऐसे तराशों की एक दिन आप भी डायस पर खड़े होकर युवाओं को नई दिशा प्रदान करने का महान कार्य करें। उन्होंने सैमीनार के आयोजन के लिए प्रबंधकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर प्रो. प्रीत कोहली ने कहा कि युवा वर्ग वो शक्ति है जो समाज व देश को बदलने का दम व बल रखती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रील हीरों को नहीं बल्कि रियल हीरो जो हैं उनके विचारों पर चलना चाहिए ताकि हमारा देश आगे बढ़ सके। इस मौके पर प्रिं. रचना कौर तथा प्रो. बहादुर सिंह सुनेत ने भी विद्यार्थियों को संबधित करके आगे बढऩे और नेक कार्य करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर रजिस्ट्रार जतिंदर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता व अन्य वक्ताओं के विचारों को अपने जीवन में धारण करने की बात कही। इस मौके पर प्रबंधकों की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर को-आर्डिनेटर सोनू बाला गर्ग, नीरज शर्मा, नवीन पथरिया, संदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here