दो अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरेंगी स्व. श्रीमती अमिता की आंखें

eyessssहोशियारपुर। होशियारपुर के प्रसिद्ध कारोबारी परिवार से संबंधित श्रीमती अमिता सुपुत्री समीर कुमार निवासी गढ़ी मोहल्ला कनक मंडी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। डा. राज कुमार नंदा की प्रेरणा के चलते परिवार ने उनके नेत्र नेत्रदान संस्था को दान किए ताकि दो अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरी जा सके। इसकी सूचना मिलने पर नेत्रदान संस्था के सुरेश कपाटिया अपनी टीम सदस्यों इंजी. हरबंस सिंह, इंजी. मलकीत सिंह महेड़ू, संतोष सैनी तथा डा. अनिल तनेजा के साथ शोकग्रस्त परिवार के घर पहुंचे। यहां पर डा. अनिल तनेजा ने नेत्रदान लेने की प्रक्रिया को पूरा किया। इस नेक कार्य के लिए संस्था की तरफ से परिवार का आभार व्यक्त किया गया। प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने बतया कि नेत्रदान संस्था अब तक मरणोपरांत 883 आंखें प्राप्त करके जरुरतमंद नेत्रहीनों को लगा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि नेत्रदान प्राप्त करने तथा पुतली बदलने का कार्य बिलकुल मुफ्त किया जाता है। प्रधान सचदेवा ने यह भी अपील की कि जरुरतमंद नेत्रहीन व्यक्ति इस संस्था के साथ किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं ताकि उनकी अंधेरी जिंदगी में रोशनी आ सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here