लापता वायुसेना विमान में सवार जवानों को सरकार ने मृत घोषित किया

indian-air-force-an-32-planeiaf-850x535-620x400-copy-रक्षा मंत्रालय ने विमान में सवार लोगों के परिजनों को पत्र लिखकर किया सूचित-नई दिल्ली। वायुसेना के लापता विमान एएन- 32 में सवार लोगों के परिजन को भारत सरकार की तरफ से सूचित किया गया है कि विमान सवारों को मृत मान लिया गया है, हालांकि उस विमान को खोजने की कोशिशें अभी जारी हैं। इन लापता विमान में होशियारपुर के गढ़शंकर इलाके का नौजवान नवजोत सिंह भी सवार था। परिवहन विमान 22 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर के लिए चेन्नई से रवाना होने के बाद लापता हो गया था। विमान में 29 लोग सवार थे। विमान में सवार लोगों के परिजन को वायुसेना की ओर से 24 अगस्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोर्ट आफ इनक्वायरी, मौजूदा परिस्थितिजन्य प्रमाणों पर सावधानीपूर्वक विचार तथा चलाए गए व्यापक तलाशी एवं राहत कार्य अभियान के आलोक में यह निष्कर्ष निकला गया है कि उस विमान में सवार लापता लोगों के बचे होने की संभावना नहीं है। पत्र में कहा गया है कि काफी दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोर्ट आफ इनक्वायरी ने उक्त विमान में सवार आपके परिजन को मृत मान लेने की सिफारिश की गई है। वायुसेना सूत्रों ने कहा कि परिवारों को यह सूचना दी गई है ताकि वे बीमा और अन्य प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर सकें। पत्र के साथ संबंधित व्यक्ति को मृत माने जाने का एक प्रमाणपत्र भी संलग्न किया गया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि लापता ए.एन. 32 विमान का पता लगाने के लिए अभियान अब भी जारी है।

Advertisements

26-hsph-mishra-54a-a-copy

लापता विमान में होशियारपुर के गढ़शंकर इलाके का नौजवान नवजोत सिंह भी सवार था

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान ए.एन.-32 ने 24 जून 2016 दिन शुक्रवार को चेन्नई के तंबरम से अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी। परन्तु, उड़ान भरने के आधे घंटे बाद बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ते हुए अचानक विमान रडार से गायब हो गया था। विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here