फ्रंट ने कंडी के जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन, लोगों की सुध लेने की प्रशासन से की अपील

गढशंकर(द स्टैलर न्यूज़)। कंडी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को करफ्यू दौरान हो रही परेशानी के मद्देनजऱ उन्हें जागरूक करने हेतु तथा उनकी जरूरत का सामान उन तक पहुंचाने हेतु कंडी डेवेल्पमैंट फ्रंट के प्रधान नरेश डडवाल ने प्रशासन से मांग की है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं जिस कारण रोजाना दिहाड़ी करने वाले तथा मजदूरी करने वाले लोगों को पैसों की तंगी होने के चलते खाने-पीने तथा अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जाए ताकि उन्हें भूखा न सोना पड़े।

इसी के तहत कंडी डिवेल्पमैंट फ्रंट द्वारा भूख से संघर्ष कर रहे लोगों तक राशन तथा जरूरत का सामान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अब तक फ्रंट की तरफ से अब तक करीब 1000 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है। इस दौरान डडवाल ने जिला प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द कंडी इलाकों कि तरफ ध्यान दिया जाए तथा परेशान लोगों की मुश्किलों को हल करके उन्हें राहत प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here