भगवान राम के राज तिलक के साथ विश्व प्रसिद्ध होशियारपुर का दशहरा महोत्सव सम्पन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर द्वारा करवाई जा रही राम लीला के अन्तिम दिन मंगलवार को देर रात तक श्री राम जी का राज्यभिषेक ऋषि वशिष्ट जी द्वारा किया गया तथा बैंड बाजे की धुनों के साथ प्रभु श्रीराम जी का अभिनंदन किया गया। राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा। सनातन धर्म सभा स्कूल से मशहूर बैंड के साथ आरंभ हो कर बाजारों से होती हुई श्री राम लीला मैदान पहुंची। भव्य सिंहासन पर अयोध्या के राजा के दरबार का मंचन किया गया, विशाल मंच पर श्री राम परिवार, महर्षि वशिष्ठ, ब्रह्मा जी, विष्णु जी, महेश जी विराजमान थे।

Advertisements

श्री राम जी का राज्यभिषेक मुनि जी द्वारा तिलक लगाकर किया। इसके इलावा विख्यात संगीताचार्य लक्की माधव ने अपनी मधुर स्वर से प्रभु श्री राम जी के भजन सुना कर सभी को मंत्र मुगद कर दिया, पंडित सुरजीत शास्त्री, पंडित सचिन शास्त्री,पं सुरवत शास्त्री ने भी राम भजन सुना कर अपनी अपनी हाजऱी लगवाई ,श्री राम लीला कमेटी रजि के प्रधान शिव सूद ने अपने संबोधन में कहा के कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा दिये दिशा-निर्देशों की पालना करते होते हुए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन श्री राम लीला कमेटी के समस्त सदस्यों, श्री राम सेवक सभा, रावण दल, श्री हनुमान दल सभी धार्मिक संस्थाओं व शहर निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया, जिन्होंने पावन दशहरा पर्व को सफलता पूर्वक सरकारी हिदायतों अनुसार मनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, एडवोकेट आर पी धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला, राकेश मरवाहा चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, हरीश आनंद, शमी वालिया, संदीप सैनी, सुदर्शन धीर पूर्व पार्षद, अमित शर्मा, नरोत्तम शर्मा, राजिन्दर मौदगिल, रघवीर बंटी, कुणाल चतरथ, बॉबी तनेजा, तरसेम मौदगिल, अजय जैन, कमल वर्मा, छोटा अश्वनी ,शिव जैन, विपुल वालिया, कृष्ण गोपाल आनंद, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मौदगिल, केवल हांडा, वरुण कैंथ, अश्वनी शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, कपिल हांडा, शुभांकर शर्मा, पंडित परीक्षित, पवन शर्मा, राम सेवक सभा के समस्त सदस्त उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here