माता पिता की याद में बूटा बाबा भगत में एक दिवसीय जांच शिविर आयोजित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाजसेवी संस्था भाई घन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट टांडा की ओर से स्थानीय बाबा बूटा भगत जी यादगारी हाल उड़मुड़ में एक दिवसीय गुरबचन कौर व तारा सिंह कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट संस्थापक प्रधान उज्जल सिंह के दिशा निर्देशों के नुसार हैड मास्टर संतोख सिंह , आज्ञाराम सैनी व सतवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा जांच शिविर का उदघाटन एस.एम.ओ टांडा डा. केवल सिंह ने किया।

Advertisements

प्रवासी भारतीय सुरिंदरपाल सिंह व गुरमीत सिंह अमेरिका की ओर से अपने माता पिता की याद में लगाए गए इस कैंप के उद्घाटन दौरान अपने सम्बोधन में एस.एम.ओ डा.केवल सिंह ने ट्रस्ट द्वारा करवाए गए कार्य की सराहना की। कैंप के दौरान वल्र्ड कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के माहिर डाक्टरों डा.नवनीत कौर, डा गुलशन, डा. उदित, डा.जतिन, एम.डी धरमिंदर सिंह ढिल्लों, मायापाल, मनदीप कौर, शिवानी, जसपुनीत कौर, हरप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर की टीम ने 452 लोगों का निरीक्षण किया।

इस कैंप के दौरान कैंसर, खून के कैंसर , मैमोग्राफी टेस्ट, पैप समीर टैस्ट, पीएसए टेस्ट, मुँह का कैंसर के इलावा शूगर तथा ब्लड प्रेशर इत्यादि की भी जांच की गई। इस दौरान माहिर डाक्टरों ने बीमारियों से बचने के लिए इलाज संबंधी विस्तार से जानकारी भी दी। कैंप प्रबंधकों की ओर से कैंप के समापन मौके पर सहयोगी समाजसेवी संस्थायों लोक इंकलाब मंच टांडा, बाबा बूटा भगत जी समाध प्रबंधक कमेटी, पत्रकार मंच टांडा के सेवादारों व डाक्टरों की टीम को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके अरजन सिंह, आज्ञाराम, संतोख सिंह, जत्थेदार दविंदर सिंह, डॉ बलबीर सिंह, सुखबीर सिंह, अजीत सिंह गोराया, गुरमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, उल्फत राय सैनी, कृष्ण शर्मा, कमल सैनी, अश्वनी कुमार, रशपाल सैनी, तरसेम सैनी, प्रभदयाल सहोता, बलदेव, हरदीप खुड्डा, वरिंदर पुंज, अश्वनी राजू, अमरजीत सिंह संधु, निर्मल सिंह, सतवीर सिंह, जीत सिंह, हरबंस सिंह, हरपाल सैनी, जीवन कुमार, महावीर सिंह, तलविंदर सिंह, सेवा सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों व समूह ट्रस्ट सेवादार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here