होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। राज करेगा खालसा गतका अखाडा टांडा की और से सिख मार्शल आर्ट गतका की सिखलाई के लिए गांव खख में एक सिखलाई कैंप शुरू किया गया। संत हरचरण सिंह खालसा रामदासपुर के दिशा निर्देशों पर मनजीत सिंह खालसा की अगवाई में अकाल वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से सरबत्त के भले की अरदास से यह कैंप शुरू किया गया।

Advertisements

गांव के गुरद्वारा सिंह सभा में गतका ट्रेनिंग की शुरुआत मौके मनजीत सिंह खालसा ने बताया कि गतका के प्रचार और प्रसार कि इस मुहिम के अंतर्गत गांव खख के बच्चों को अखाड़े के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी हरमनजोत सिंह और रमनदीप सिंह ट्रेनिंग देंगे और बच्चों को सिक्ख कौम के गौरवमई विरसे और परम्पराओं से भी अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर भाई वरिंदर सिंह खख ने अखाड़े के इस प्रयास की प्रशंशा करते हुए कहा बच्चों को सिक्ख विरासत के साथ जोडऩे के लिए समय की बेहद आवश्यकता है। इस मौके पर भाई वरिंदर सिंह खख, बूटा सिंह, प्रभप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, ओंकार सिंह, शमशेर सिंह, जतिंदर सिंह, हरभजन सिंह, प्रभजोत सिंह, रमनप्रीत शंटी, मनमोहन सिंह, भूपिंदर सिंह, मलूक सिंह, सिमरन सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here