रयात बाहरा इंजीनियरिंग कालेज का नया सैशन-2018 आरंभ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा इंंजीनियरिंग कालेज में नया सेशन -2018 की शुरुआत में नए आए छात्रों ने कालेज में अपना-अपना पंजीकृत करवाया। इसमें मैकेनीकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, एल्कट्रोनिक्स एडं कम्मुनीकेश्न, आईटी विभाग के छात्रों ने रजिस्ट्रेश्न करवाई। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने नए सेशन दौरान छात्रों का स्वागत किया और उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझें और शिक्षा के साथ -साथ समाज के प्रति अपनी ड्यूटी निभाएं।

Advertisements

– कैंपस डायरैक्टर डा.चंद्र व प्रिंसीपल डा. धामी ने छात्रों का किया स्वागत

इस मौके कालेज के प्रिंसीपल डा.एचपीएस धामी ने नए आए छात्रों को कालेज के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि अनुशासन में रह कर और कालेज के नियमों की पालना कर पढ़ाई करें। इसके अलावा योग साधना आश्रम के मदन जी ने विद्यार्थियों को योग द्वारा अपने शरीर को कैसे तंदरुस्त रख सकते हैं बताया। मदन जी ने कहा कि एक स्वास्थ शरीर में ही स्वास्थ दिमाग होता है । इस मौके पर प्रो. अमनजोत कौर, डा. ज्योत्सना , प्रो. प्रियंका ने छात्रों को शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here