“लियो इको कल्ब’ ने एस.वी.ए.सी. स्कूल में लगाए पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एस.वी.ऐ.सी.सीनियर सैकेंडरी स्कूल बजवाडा में “लियो इको क्लब’ ने पौधारोपण किया। इस मौके पर “लियो इको कल्ब’ के इंचार्ज अनुज वासुदेवा ने विधार्थियों को वातावरण स्वच्छ रखने के बारे में बताया और स्कूल को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए सभी विधार्थियों से अनुरोध किया। इस मौके पर अनुज ने कहा कि बरसात के दिन प्रकृति के विकास और पोषण के दिन होते है। इन दिनों में वन संपदा और पेड़ पौधे तेजी के साथ बढ़ते और फलते फूलते हैं। इसलिए इन दिनों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिएं।

Advertisements

उन्होने कहा कि हवा और पानी शुद्द होगें तभी हम स्वस्थ जीवन शैली को अपना सकेंगे। इस मौके पर “लियो इको कल्ब’ के मैंबर आरती, मनीषा, क्रांति, जसवीर, रीया, सरोज, अंजली, सोनाली, संतिदर कौर, जसविंदर कौर, नीकीता, महक, खुशबू, पूजा, जीवन, ज्योति, सलौनी, दीया, गुरजीत सिंह, राजू, प्रथम, निरमल पाल, बलकीत चंद, हरप्रीत सिंह, संजीव, संजीव कुमार, जसवीर, विकास, गुरजेश, सुरजीत, रोहित कुमार, चेतक, आकांश, आकाश कुमार, राहुल, राकेश, दीवाशुं, सौरव, अमर व नवजोत आदि स्कूल के सभी विधार्थि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here