हाकी खिलाडिय़ों ने की रेलवे मंडी खेल मैदान की सफाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बरसात के मौसम को देखते हुए हाकी खिलाडिय़ों ने रेलवे मंडी खेल मैदान की सफाई की ताकि मच्छर आदि से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके और वातावरण भी स्वच्छ बना रहे। इस संबंधी जानकारी देते हुए महाराणा प्रतार हाकी अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने बताया कि अकादमी की तरफ से बच्चों को जहां खेल के साथ जोड़ा जा रहा है वहीं उन्हें साफ-सफाई के प्रति भी जागरुक किया जाता है तथा समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर खेल मैदान व उसके आसपास सफाई की जाती है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में बारिश के कारण घासफूस बहुत बढ़ जाती है और अगर इसकी समय पर सफाई न की जाए तो इसमें पैदा होने वाले मच्छर आदि से बीमारी फैलने की आशंका बनी रही है, जोकि खिलाडिय़ों के लिए ही नहीं बल्कि यहां सैर के लिए आने वाले अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने खिलाडिय़ों की सफाई के प्रति भावना को देखते हुए उनकी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here