खेलों के साथ जुडऩा एक साकारात्मक कदम: डा. बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप के फाईनल में साईं क्रिकेट क्लब ने शहीद भगत सिंह क्लब को पराजित कर ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया।

Advertisements

टांडा रोड पर स्थित क्रिकेट मैदान पर खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए समाज सेवी डा.जमील बाली मुख्यातिथी के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ मेहमान गुरदेव सिंह सोनी, जतिन्द्र सिंह सोनी, उधम सिंह सोनी, संतोख सिंह सोनी, कुलवन्त सिंह सोनी, सतनाम सिंह, प्रो.हरप्रीत सिंह, कमल किशोर, गुरसेपाल विशेष तौर पर पहुंचे।

शहीद भगत क्लब के प्रधान मनदीप सिंह सोनी ने बताया किक्रेट चैंपियनशिप मे इलाके की 20 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह टूर्नामैंट 10 दिन सफलतापूर्वक चला। साईं क्रिकेट क्लब के प्रधान मुरीद कोहली और उनकी टीम को ट्राफी और 8100 रूपए देकर सम्मानित किया। साईं क्रिकेट क्लब के प्रधान मुरीद कोहली, वाईस प्रधान दीपू आशी लाचोवाल, गोविन्दा, सुक्खा मेहमोवाल, कर्ण सोनी, रजत कल्याण, पुनीत कोहली, मनी टेड, ज्योति, शहीद भगत सिंह क्लब के कैप्टन लवप्रीत और तजिन्द्र सिंह लवप्रीत ’मैन ऑफ द मैच’ और काका ’मैन ऑफ द सीरिज़’ साईं क्रिकेट क्लब ने जीता।

मुख्यातिथि डा. जमील बाली ने खिलाडिय़ों से कहा कि नशा रहित जीवन के लिए आज खेल सबसे बड़ा माध्यम है। खेल हमें न केवल हमें शारीरिक और मानसिक तौर पर तन्दरूस्त रखती है बल्कि जीवन में आगे बढऩे के लिए हमें हमेशा प्रेरित करती है। खेलों के साथ जुडऩा साकारात्मक कदम है। इस मौके पर क्रिकेट टूर्नामैंट के आयोजित तजिन्द्र सिंह, गुरपाल सोनी, जसकरन बसरा, हरनूर बाजवा, मोहम्मद अनस, लवप्रीत, मनिंदर सोनी और सूरज शुक्ला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here