पार्क से शौचालय हटाए जाने पर पार्षद धीर एवं मोहल्ला निवासियों ने जताया कैबिनेट मंत्री अरोड़ा का आभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 37 के तहत पड़ते एक पार्क में नगर निगम द्वारा शौचालय रखवाए जाने के रोष स्वरुप मोहल्ला निवासियों ने उन्हें हटाने की मांग की थी। जिस पर पार्षद सुदर्शन धीर ने मोहल्ला निवासियों की मांग एवं समस्या को देखते हुए शौचालयों को वहां से हटाए जाने संबंधी नगर निगम अधिकारियों के साथ बात की। जिस पर कोई नतीजा न निकलने पर पार्षद धीर द्वारा यह मामला कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के ध्यानार्थ लाया गया। जिस पर श्री अरोड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि पार्क से शौचालयों को हटाया जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्षद सुदर्शन धीर ने बताया कि मोहल्ला निवासियों ने उन्हें सूचित किया था कि पार्क में निगम द्वारा अस्थायी शौचालय रखवाए गए हैं। जिससे पार्क का पूरा माहौल ही खराब हो रहा है तथा इससे वातावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। जिस पर उन्होंने निगम अधिकारियों एवं मेयर से बात की। मगर किसी ने उन्हें हटवाना जरुरी नहीं समझा।

Advertisements

आने वाले समय में समस्या विकराल रुप धारण न करे इसके निवारण के लिए यह मामला कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के ध्यानार्थ लाया गया। जिस पर उन्होंने शौचालयों को हटाने के निर्देश जारी किए। उनके द्वारा निर्देश जारी किए जाने के कुछ ही समय बाद शौचालय वहां से हटा दिए गए। जिसका सभी मोहल्ला निवासियों ने स्वागत किया। पार्षद धीर ने अपनी एवं मोहल्ला निवासियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा द्वारा जनता की सुविधाओं हेतु तुरंत एक्शन लिया जाना इस बात का संकेत है कि वे शहर एवं शहर निवासियों की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। पार्षद धीर ने कहा कि श्री अरोड़ा के इसी सेवा भाव के चलते वे जनता के प्रिय नेता बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here