विधायक गिलजियां ने डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता वैन को किया रवाना

होशिायरपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेहत विभाग की और से डेंगू से बचाव के लिए डेंगू जागरूकता वैन को सरकारी अस्पताल से विधायक संगत सिंह गिलजियां ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। एस.एम.ओ. केवल सिंह की अध्यक्षता में हुए इस समागम में मुख्य मेहमान विधायक गिलजियां ने जागरूकता वैन को रवाना करते अस्पताल की टीम को इलाके में लोगो को डेंगू से बचाने के लिए उनके बीच संजीदगी के साथ जागरूकता का संचार करने की प्रेरणा दी।

Advertisements

इस मौके पर एस.एम.ओ. केवल सिंह ने विधायक गिलजियां को बताया कि यह वैन इलाके में जाकर लोगो को डेंगू से बचाव और इसका कारण बनने वाले मछर से बचने के बारे में जानकारी देती है। इस मौके नगर कौंसिल के प्रधान हरिकृष्ण सैनी, कौंसलर गुरसेवक मार्शल, कौंसलर राजेश लाडी, कौंसलर दविंदर बिल्लू, रंजीत सिद्धू, डा. कर्मजीत सिंह, डा. के.आर.बाली, डा. मीनाक्षी सैनी, डा. नवजोत सिंह, शिवदीप सिंह, कर्ण विर्क, डा. अमृतजोत सिंह, राजीवपाल सिंह, गुरजीत सिंह, जतिंदर सिंह, विनोद कुमार, बलजीत सिंह, जरनैल सिंह, विनोद कुमार, बलजीत सिंह, कुलवीर सिंह व स्टाफ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here