चौहाल स्कूल में खेल दिवस पर मैराथन दौड़, अध्यापकों ने भी लिया भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी मोहन सिंह लेहल के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में आज नैशनल खेल दिवस मनाया गया। इसके तहत पहले मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे स्कूल प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल से रवाना किया। इस उपरांत स्कूल में बच्चों की विरासती खेलें करवाई गई। जिसके तहत उन्होंने पुराने समय में खेले जाने वाले खेल  गरम रुमाल छुपाना, खो खो, स्टापू आदि के खेल खेलें इसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का भी परिचय दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि खेल दिवस हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की याद में मनाया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि देश अपने इस महान खिलाड़ी पर हमेशा गर्व करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे लगन के साथ किसी खेल को खेलते हैं तो उनके जीवन में आगे बढऩे के अवसर ज्यादा पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलें हमें अनुशासन व सहनशीलता का पाठ भी पढ़ाती हैं जो जीवन को तरक्की के रास्ते पर ले जाने में सहायक होते हैं। उन्होंने बच्चों को मैराथन दौड़ मां विरासती खेलों में भाग लेने के लिए बधाई दी।

इस उपरांत उड़ान के प्रश्न भी बच्चों को करवाए गए तथा पेंटिंग मुकाबले करवा कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर लेक्चरार संदीप सूद, शशि बाला, बलविंदर कौर, पूनम विर्दी, अशोक कालिया, लवजिंदर सिंह, आकाश दीप कौर, पुलकित शर्मा, सुनीता, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, राजकुमार, अश्वनी, इंदू बाला, जगदीप कौर, परमजीत कौर, सुनील कुमार, मनजिंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here