28वें कीर्तन दरबार के उपलक्ष्य में सोसायटी ने की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिंगड़ीवाला में सिक्ख वेल्फैयर सोसायटी के मैंबरों तथा परिवारों की मौजूदगी में एक बैठक अजविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारी संख्या में मैंबरों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पिछले वर्ष प्रोजेक्टों के बारे में विचार-विमर्श किया और 28 वें कीर्तन दरबार के लिए बजट मैंबरों के समक्ष रखा गया। बैठक में अजविंदर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष से आज तक 10 लड़कियों की शादियां, 6 मरीजों का ईलाज तथा 6 बच्चों की फीस दी गई।

Advertisements

उन्होंने बताया कि गांवों व शहरों में गुरमत्त जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं तथा गुरू साहिब की जीवणी के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा संगतों को गुरू की वाणी के साथ जोड़ा जा रहा है। अवतार सिंह जोहल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगतों के उत्साह को देखते हुए विशाल प्रबंध किए जा रहे है। प्रधान साहिब ने हाऊस को बताया कि इस बार स्टेज के दृश्य श्री पटना साहिब तख्त साहिब हरिमंदिर साहिब का दृश्य पेश किया जाएगा। अंत में प्रधान अजविंदर सिंह ने आए हुए सभी मैंबरों व उनके परिवारों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here